Skip to main content
1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
  • (A) महाराणा प्रताप
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्या
  • (C) भरत चक्रवर्ती
  • (D) अशोका मौर्या
2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
  • (A) मुंबई
  • (B) कोलकाता
  • (C) दिल्ली
  • (D) मद्रास
3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) राजस्थान
  • (D) मध्यप्रदेश
4. भारत में कुल कितने राज्य है ?
  • (A) 28
  • (B) 29
  • (C) 36
  • (D) 15
5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
  • (A) गण्डकी
  • (B) कोसी
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) गंगा
6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
  • (A) ब्रह्मपुत्र
  • (B) गोमती
  • (C) गंगा
  • (D) चम्बल
7. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
  • (A) चारमीनार
  • (B) कुतुब मीनार
  • (C) झूलता मीनारा
  • (D) शहीद मीनार
8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
  • (A) भाखड़ा बांध
  • (B) इंदिरा सागर बांध
  • (C) हीराकुण्ड बाँध
  • (D) नागार्जुन सागर बाँध
9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?
  • (A) रोहतांग सुरंग
  • (B) जवाहर सुरंग
  • (C) मलीगुड़ा सुरंग
  • (D) कामशेट सुरंग
10. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
  • (A) हरमंदिर साहिब
  • (B) हाम्पी
  • (C) नालंदा
  • (D) गोमतेश्वर
11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
  • (A) 1917
  • (B) 1915
  • (C) 1916
  • (D) 1925
12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?
  • (A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
  • (B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
  • (C) वनस्थली विद्यापीठ
  • (D) LSR महिला विश्वविद्यालय
13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
  • (A) दिल्ली
  • (B) कोलकाता
  • (C) मुम्बई
  • (D) बैंगलुरू
14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
  • (A) कमलजीत संधू
  • (B) सुचेता कृपलानी
  • (C) राजिया बेगम
  • (D) बछेंद्री पाल
15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
  • (A) कल्पना चावला
  • (B) रजिया सुल्तान
  • (C) बछेन्द्री पाल
  • (D) सुचेता कृपलानी
16. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) किरन बेदी
  • (C) विमला देवी
  • (D) मदर टेरेरसा
17. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?
  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) सुष्मिता सेन
  • (C) प्रतिभा पाटिल
  • (D) ममता बनर्जी
18. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
  • (A) उमा भारती
  • (B) सुष्मिता सेन
  • (C) एम. फातिमा बीवी
  • (D) कर्णम मल्लेश्वरी
19. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
  • (A) लॉर्ड कैनिंग
  • (B) लार्ड माउंट बेटन
  • (C) लॉर्ड डफरिन
  • (D) लॉर्ड लिट्टन
20. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री
  • (C) इन्दिरा गाँधी
  • (D) मोरारजी देसाई
21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?
  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 15 अगस्त 1947
  • (C) 15 अगस्त 1948
  • (D) अन्य
22. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?
  • (A) प्रतिभा पाटील
  • (B) एम. फातिमा बीवी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य
23. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?
  • (A) अब्दुल कलाम
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • (D) बसप्पा दनप्पा जट्टी
24. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
  • (A) हरगोबिंद खुराना
  • (B) मदर टेरेसा
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
  • (A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • (B) फिरोजशाह मेहता
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) लाला लाजपत राय
26. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?
  • (A) राकेश शर्मा
  • (B) कल्पना चावला
  • (C) सुनीता विलियम्स
  • (D) अन्य
27. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ?
  • (A) तारा चेरियन
  • (B) विमला देवी
  • (C) रीना कौशल धर्मशक्तु
  • (D) डॉ. अमृता पटेल
28. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?
  • (A) राजा हरिश्चन्द्र
  • (B) किशन कन्हैया
  • (C) पुंडलिक
  • (D) भीष्म प्रतिज्ञा
29. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?
  • (A) 1934
  • (B) 1918
  • (C) 1919
  • (D) 1913
30. भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?
  • (A) भरत चक्रवर्ती
  • (B) हिन्दुस्तान
  • (C) सिंधु शब्द से
  • (D) अन्य
31. भारतखण्ड भारत का क्या है ?
  • (A) दूसरा नाम
  • (B) राष्ट्र
  • (C) सभ्यता
  • (D) अन्य
32. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?
  • (A) आर्थिक प्रगति
  • (B) रीढ़
  • (C) आर्थिक सुधार
  • (D) अन्य
33. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
  • (A) चंडीगढ़
  • (B) मिज़ोरम
  • (C) सिक्किम
  • (D) गोआ
34. प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?
  • (A) राजा हरिश्चन्द्र
  • (B) किशन कन्हैया
  • (C) सीता विवाह
  • (D) सती सुलोचना
35. लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?
  • (A) सत्यजीत राय
  • (B) भानु अथैया
  • (C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (D) किरन बेदी
36. भारत के प्रथम वायसराय ?
  • (A) सर जॉन शोर
  • (B) लॉर्ड केनिंग
  • (C) लार्ड विलियम बेन्टिक
  • (D) अर्ल कॉर्नवॉलिस
37. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
  • (A) श्रीमती शन्नो देवी
  • (B) बी. एस. रमा देवी
  • (C) राजकुमारी अमृत कौर
  • (D) प्रिया हिमोरानी
38. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?
  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) अमृता प्रीतम
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
39. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?
  • (A) श्रीमती प्रतिमा पाटिल
  • (B) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य
40. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?
  • (A) जी. वी. मावलंकर
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • (D) अन्य
41. शतरंज में प्रथम विश्व चैम्पियन भारतीय ?
  • (A) व्लादिमीर क्रैमनिक
  • (B) मीर सुल्तान खान ने
  • (C) विश्वनाथन आनंद
  • (D) दिव्येंदु बरुआ
42. भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र है ?
  • (A) हरि भूमि
  • (B) द न्यूज टुडे
  • (C) रभात खबर
  • (D) अन्य
43. दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर है ?
  • (A) मिथाली राज
  • (B) अंजुम चोपड़ा
  • (C) अमिता शर्मा
  • (D) पूनम यादव
44. भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे कब शुरू हुआ था ?
  • (A) 23 जनवरी 2003 को
  • (B) 13 जनवरी 2001 को
  • (C) 3 जनवरी 2001 को
  • (D) 9 जनवरी 2002 को
45. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश ?
  • (A) डॉ नागेन्द्र सिंह
  • (B) जी. वी. मावलंकर
  • (C) जगदीश चंद्र बसु
  • (D) आर. के. नारायण
46. भारतीय रिजर्व बैंक की उप गवर्नर बनी प्रथम भारतीय महिला है ?
  • (A) प्रतिभा राय
  • (B) के. जे. उदेशी
  • (C) मधुर जाफरी
  • (D) अन्य
47. प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष ?
  • (A) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
  • (B) राजकुमारी अमृत कौर
  • (C) मीरा कुमार
  • (D) विमला देवी
48. भारत का सबसे पहला गृह मंत्री कौन थे ?
  • (A) विष्‍णु देव साई
  • (B) श्री बेनी प्रसाद वर्मा
  • (C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • (D) अन्य

Comments

Popular posts from this blog

Karnataka static awareness

  Which number state Karnataka has ,in term of area  ?? In terms of area, Karnataka is the eighth biggest state in India. The capital of Karnataka is Bengaluru or Bangalore which is dubbed as the information technology capital of India.           Location  ( sharing boundry)    राज्य दक्कन के पठार का एक हिस्सा बनाता है।    यह पश्चिम में अरब सागर, उत्तर में महाराष्ट्र के साथ अपनी सीमाएँ साझा करता है   दक्षिण पश्चिम में केरल, उत्तर पश्चिम में गोवा,  दक्षिण-पूर्व में तमिलनाडु और पूर्व में आंध्र प्रदेश।                 Economy based on • राज्य की अर्थव्यवस्था मैंगनीज, सोना, कॉफी, तिलहन, चंदन और रेशम निर्माण पर निर्भर है • More than 90% of the gold produced in India is produced in the southern part of Karnataka. • भारत में उत्पादित सोने का 90% से अधिक कर्नाटक के दक्षिणी भाग में उत्पादित होता है। • होस्पेट और बेल्लारी राज्य के दो जिले हैं जहाँ मैंगनीज़ अयस्क की मुख्य रूप से खुदाई की जाती है। • कर्नाटक कच्चे रेशम, कॉफी और चंदन उन्मुख वस्तुओं के उत्पादन में शीर