Skip to main content

20191017 110449 edited

Comments

Popular posts from this blog

6 October Current Affairs 2019

      Current  affairs  quiz          6 October special 1. हाल ही  भारत के चार दिवसीय दौरे पर आयी बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना , से मोदी की मुलाक़ात का एक विषय इनमें से क्या था • NRC • PPT • Media • Currency , 7 समझौतों पर हस्‍ताक्षर, उठाया NRC का मुद्दा भारत पहुं चने कके बाद उन्‍होंने कहा कि वह एनआरसी को लेकर किसी तरह की चिंता में नहीं हैं और पीएम मोदी ने उन्‍हें इस पर पहले ही आश्‍वस्‍त किया है। भारत और बांग्‍लादेश के बीच विभिन्‍न क्षेत्रों में 7 समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुएपीएम मोदी और शेख हसीना ने 3 द्विपक्षीय परियोजनाओं का भी उद्घाटन भी किया। यह पीएम मोदी और बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री की बीते 10 दिनों में दूसरी मुलाकात है, जो हैदराबाद हाउस में हुई। इससे पहले दोनों नेताओं की अमेरिका के न्‍यूयार्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के अधिवेशन के दौरान मुलाकात हुई थी। इसे भारत और बांग्‍लादेश के रिश्‍तों को और मजबूत बनाने और विभ‍िन्‍न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है। सूत्रों के

OCTOBER IMPORTANT DAYS//MOST IMP DATE & DAYS//MS Edu Point//

            मार्च  2020  में महत्वपूर्ण दिन 1  मार्च - शून्य भेदभाव दिवस ( Zero Discrimination Day) शून्य भेदभाव दिवस हर साल 1 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है ताकि हर कोई उम्र, लिंग, जातीयता, त्वचा का रंग, ऊंचाई, वजन इत्यादि की परवाह किए बिना गरिमा के साथ जीवन व्यतीत करे. शून्य भेदभाव दिवस का प्रतीक तितली है. सबसे पहले, 1 मार्च 2014 को UN ने इस दिन को मनाया था. 1  मार्च - विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस ( World Civil Defence Day) विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस हे साल 1 मार्च को मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन (ICDO) ने 1990 में इस दिन को मनाने का फैसला किया. विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस 2019 का विषय था "बच्चों की सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी" है. 3  मार्च - विश्व वन्यजीव दिवस ( World Wildlife Day) यह दिन 3 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है और सतत विकास लक्ष्य 12 के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है, जो पानी के बिना जीवन है, जो समुद्री प्रजातियों पर ध्यान केंद्रित करता है और हमारे रोजमर्रा के जीवन के लिए समुद्री वन्यजीवों की समस्याओं, महत्व