Skip to main content

Posts

INDIAN ARMY Recruitment 2020-2021

@INDIANTalks  Indian Army Recruitment 2020 Rally: भारतीय सेना इस दिन आयोजन करेगा मेगा भर्ती रैली, जानें इससे संबंधित पूरी डिटेल  Indian Army Recruitment 2020 Rally: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन तमाम बातों को बहुत ही ध्यान से पढ़ें. By@talksindia INDIAN Army Recruitment 2020 Rally:  भारतीय सेना 18 जनवरी से सिकंदराबाद, तेलंगाना में एक मेगा भर्ती रैली का आयोजन करेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सैनिक टेक (AE), सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक ट्रेडमैन, उत्कृष्ट खिलाड़ी (खुली श्रेणी) के नामांकन के लिए 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं.  इस बीच, उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेल परीक्षण के लिए 15 जनवरी को AOC केंद्र थापर स्टेडियम में रिपोर्ट करना आवश्यक है.  Also Read - Indian Army Recruitment 2020 Rally: भारतीय सेना इस दिन आयोजन करेगा मेगा भर्ती रैली, जानें इससे संबंधित पूरी डिटेल  आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “मुक्केबाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी सीनियर या जूनियर स्तर के
Recent posts
1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ? (A) महाराणा प्रताप (B) चन्द्रगुप्त मौर्या (C) भरत चक्रवर्ती (D) अशोका मौर्या Show Answer 2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ? (A) मुंबई (B) कोलकाता (C) दिल्ली (D) मद्रास Show Answer 3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ? (A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र (C) राजस्थान (D) मध्यप्रदेश Show Answer 4. भारत में कुल कितने राज्य है ? (A) 28 (B) 29 (C) 36 (D) 15 Show Answer 5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ? (A) गण्डकी (B) कोसी (C) ब्रह्मपुत्र (D) गंगा Show Answer 6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ? (A) ब्रह्मपुत्र (B) गोमती (C) गंगा (D) चम्बल Show Answer 7. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ? (A) चारमीनार (B) कुतुब मीनार (C) झूलता मीनारा (D) शहीद मीनार Show Answer 8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ? (A) भाखड़ा बांध (B) इंदिरा सागर बांध (C) हीराकुण्ड बाँध (D) नागार्जुन सागर बाँध Show Answer 9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ? (A) रोहतांग